05
Jun
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के आज 3 वर्ष हो गए जिसमें हमने अपने 40 वीर जवानों को खोया था इस काले दिवस पर बिहार नारी शिशु सेवा संघ द्वारा सोवैक्षिक रक्त दान एवम निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें बहुत से लोगों ने वीर जवानों के शहादत पर रक्त दान कर श्रद्धांजली अर्पित की । इसके लिए मैं सदैव आभारी हूं और साथ ही साथ प्रथमा ब्लड बैंक के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ तथा उन तमाम देश भक्तों का जिन्होंने आज हमारे साथ रक्त दान किया। और शत- शत नमन करता हूं मां भारती के उन वीर जवानों को जिन्होंने अपने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
Register Now